ऐतिहासिक सांस्कृतिक नगरी बनारस के काशी विद्यापीठ में भव्य आयोजन के बाद बॉम्बे टॉकीज़ टीम फ़िल्म अहं ब्रह्मास्मि के अभियान को लेकर साबरमती पहुँची।
३ सितम्बर,२०१९ की शाम एच. टी पारेख हॉल – अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन में मुख्यधारा की पहली संस्कृत फ़िल्म अहम ब्रह्मास्मि का ट्रेलर लॉंच तथा गीत
क प्रदर्शन के उपलक्ष्य में ‘संस्कृत भारती’ द्वारा भव्य समारोह का आयोजन।
इस अवसर पर लेखक, निर्देशक एवं अभिनेता आज़ाद को उनकी अंतर्राष्ट्रीय एवं कलात्मक सिनेमाई उपलब्धियों के लिए मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा (माननीय शिक्षा मंत्री, गुजरात) सम्मानित करेंगे। इस भव्य कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. किरीटभाई सोलंकी (माननीय सांसद, अहमदाबाद), श्री हिमान्जय पालीवाल (प्रदेश संगठन मंत्री. संस्कृत भारती) एवं आचार्य डॉ. हरि राम मिश्र (वरिष्ठ शिक्षाविद, जवाहरलाल नेहरु विश्व विद्यालय) उपस्थित रहेंगे।
देवभाषा संस्कृत में निर्मित पहली मुख्यधारा की फ़िल्म अहम ब्रह्मास्मि का ट्रेलर तथा गीत का प्रदर्शन किया जाएगा। भारतीय सिनमा के आधार स्तम्भ बॉम्बे टॉकीज़ और महिला निर्मात्री कामिनी दुबे के संयुक्त निर्माण और सैन्य विद्यालय के यशस्वी राष्ट्रवादी फ़िल्मकार आज़ाद के द्वारा लिखित-निर्देशित-अभिनीत फ़िल्म अहम ब्रह्मास्मि ६ सितम्बर को प्रदर्शन हेतु तैय्यार है। फ़िल्म का निर्माण ख्यातिलब्ध महिला निर्मात्री कामिनी दुबे और लेजेंडेरी फ़िल्म कम्पनी द बॉम्बे टॉकीज़ स्टूडियोज़ ने किया है। फ़िल्म की प्रस्तुति राजनारायण दुबे, बॉम्बे टॉकीज़ फ़ाउंडेशन, विश्व साहित्य परिषद, आज़ाद फ़ेडरेशन और १९२९ में स्थापित फ़ाइनैन्स कम्पनी दुबे इंडुस्ट्रीज़ ने किया है।
#MegastarAazaad #Aazaad #RajnarayanDube #KaminiDube #AhamBrahmasmi #Rashtraputra #BombayTalkiesFoundation #VishwaSahityaParishad #WorldLiteratureOrganization #AazaadFederation #Mahanayakan #Kamini Dube #Thebombaytalkiesstudios #SanskritMovie #bombaytalkies.co#bombaytalkiesfoundation #bombaytalkies #HindiCinema #PillarOfIndian Cinema #Gambler#Ganesh Mantra #VakratundaMahakaya #Sanskrit #Tamil #International Brand Ambassador #FirstNationalistMegastarofIndia
Commenti